उन्नाव । शहर के मुख्य क़ब्रिस्तान कमेटी की बैठक ऑनलाइन हुई जिसमें कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को मद्देनज़र रखते हुए यह तय किया गया कि शब ए बरात के मौके़ पर उन्नाव शहर की जनता से यह अपील की जा रही है की शब ए बरात में लोग अपने घरों से ही अपने बुजुर्गों के लिए दुआए मग़फ़िरत करें । और घरों से बिल्कुल ना निकले । जिला प्रशासन का साथ दें जिससे कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके
आनलाइन बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने इस कार्यवाही का प्रस्ताव ऑनलाइन सभी सदस्यों को पेश किया इस प्रस्ताव को सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया ।
ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद अहमद,मोहम्मद नोमान, उबैद उल्ला, मोहम्मद जाबिर, नफीस अहमद,शोएब अहमद, शहीद भाई, दिलशाद अहमद, मिर्जा जाहिद अली एडवोकेट,मोहम्मद आसिफ, आदि लोग उपस्थित रहे।