घर में रहकर इबादत करे और अल्लाह से दुआ मांगे - मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती




इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है हुकूमते हिन्द  की तरफ से लाक डाउन जारी है और शनिवार से रमज़ानुल मुबारक का रहमतों वाला महीना शुरू होने वाला है ऐसे में सूबे की प्रमुख संस्था मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के सदर मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती साहब ने लोगों से गुज़ारिश की है कि नमाज़ व नमाज़े तरावीह भीड़ की शक्ल में मस्जिदों में अदा न करें जिस तरह आप नमाज़े पंजगाना ,नमाज़े जुमा की जगह नमाज़े ज़ोहर अपने घरों में अदा कर रहे हैं इसी तरह नमाज़े तरावीह भी अपने अपने घरों में अदा करें जिस तरह चंद लोगों के साथ मस्जिदों में नमाज़ व जमाअत हो रही है बस इतनी ही तादाद के साथ नमाज़े तरावीह भी मस्जिद में अदा करें ताकि सुन्नते मुअक्किदा किफाया अदा हो जाए अगर घर में कोई हाफिज़ कुरान ना हो तो अपने-अपने घरों में सूरह तरावीह पढ़े और कोई भी ऐसी हरकत ना करें जिससे आपके मज़हब या आप पर उंगली उठे। इसके अलावा जो लोग हुकूमत की जानिब से आप की हिफाज़त व खिदमत के लिए लगाए गए हैं आप उनकी भरपूर मदद करें उनके साथ बुरा बर्ताव न करें बल्कि बचाव के उपायों पर सख्ती से अमल करें उन्होंने अपने जारी बयान में यह भी कहा कि रमज़ान का चांद देखने का एहतिमाम करें और रमज़ान शरीफ में इफ्तार के लिए ना मस्जिद जाएं और ना ही इफ्तार पार्टियों का आयोजन करें बल्कि अगर हो सके तो दूसरे महीनों की तरह इस महीने में भी गरीबों मोहताजों और फकीरों और बेसहारा लोगों का खास ख्याल रखें बरकाती साहब ने इस मौके पर लोगों से गुज़ारिश की है की अहलेसुन्नत के  मदरसों का भी ख्याल रखें इस पवित्र महीने में इबादत , रोज़ा , तरावीह , सदकात व खैरात का एहतमाम करें कसरत से तौबा इस्तिगफार और कुरआन की तिलावत करें और अल्लाह की बारगाह में सहरी व इफ्तार के शुभ समय में खास तौर पर दुआ करें कि अल्लाह ताला इस कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से पूरी दुनिया को छुटकारा मिल जायें।

इसके साथ ही वासिक़ बेग बरकाती ने  हुकूमते हिन्द से भी अपील की है की  जो भी शरारती तत्व इस बीमारी को सम्प्रदायिक रंग देने की नापाक कोशिश कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायें।