कानपुर - विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है,कोरोना महामारी के कारण देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को एक वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो रहा है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।
करोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान डॉक्टर कंचन शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग सेना ने आज जरूरतमंद लोगों को गरीब बस्तियों के बीच जाकर भोजन सामग्री वितरित की,डॉ कंचन शुकला ने कहा मध्यम व गरीब वर्ग लाक डाऊन के चलते परेशान हैं लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं,देश की जनता आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं इसी को देखते हुए उन्होंने आज राहत सामग्री के साथ दवा के लिए जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों को आगे बढ़कर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए,किसी भूखे का पेट भरना से बड़ा पूर्णय कोई नहीं है अतः समाज के धनवान लोगों को इस समय देश हित में मानवता की सेवा करनी चाहिए इसी दौरान लाक डाऊन मे निरंतर डॉक्टर कंचन के द्वारा भोजन पैकेट ,दूध ,आटा ,दाल चावल व अन्य सामग्री मलिन बस्तियों में बांटी जा रही है और जो लोग अपने घरों से दूर हैं रैन बसेरे में रह रहे हैं उनके लिए भी राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।