कानपुर देहात 13 अप्रैल 2020
कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्टेªट कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कानपुर देहात की जिलाध्यक्ष कृष्णा द्विवेदी ने अपने निजी खाते से 11000 रुपए की सहायता चेक संगठन की ओर से जिला सद्भावना सहयोग समिति में दिये तथा इसी प्रकार ईट भट्टा लालपुर संचालक उमेश गुप्ता द्वारा 51000 की जिला सद्भावना सहयोग समिति में चेक भेंट की। इसी प्रकार भाजपा नेता धर्मपाल भदौरिया 1,51,000 ने चेक व 4 गत्ता डिटोल के पैकेट भेंट किये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, ईट भट्टा जिलाध्यक्ष भोगनीपुर अनिल बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, भाजपा नेता डॉ विवेक द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख प्रीति द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
डीएम को कोरोना महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु भेंट की गई सहयोगार्थ राशि