कानपुर देहात 20 अप्रैल 2020
कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्टेªट कार्यालय में पारले जी बिस्कुट कंपनी से अर्पित गुप्ता व दीपक खन्ना के द्वारा पारले जी बिस्कुट के 640 गत्ते के पैकेट जिसमें एक लाख बिस्कुट पैकेट सौपें। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन बिस्कुट के पैकेटों को सभी एसडीएम को सौंप दिये जायेगें जिससे उनके माध्यम से गरीब असहाय लोगों को वितरित किये जायेगे। इसी प्रकार जनपद में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख बलदेव सिंह धीमान ने पुलिस कर्मचारियों को जिलाधिकारी के माध्यम से 50 सुरक्षा किट वितरित किये जाने हेतु मुहैया करायी गयी।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सैयद मेराज अहमद, उप क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबधंक अण्यक भट्टाचार्य, प्रवीण स्वर्णकार, जिला अग्रणी अधिकारी बृजमोहन, सहायक एलडीएम शैलेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
डीएम को कोरोना महामारी के चलते पारले जी व बैंक आॅफ बडौदा द्वारा उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री