कानपुर।। कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है वही शहर के 13 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तब्दील कर दिया गया है जिसमें शहर के बेगमगंज चमनगंज अनवरगंज कुली बाजार मछरिया बाबू पुरवा कर्नलगंज आदि क्षेत्र हैं जिनकी निगरानी जिला प्रशासन लगातार ड्रोन के माध्यम से करवा रहा है। जिसके चलते शनिवार को डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कर्नलगंज स्तिथ हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया ।इस दौरान डीआईजी आनंद तिवारी ने बताया कि शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी लगातार की जा रही है जिसमें ना ही तो कोई घरों से बाहर निकल सकता है और ना ही छतों पर पहुंच सकता है अगर कोई व्यक्ति भी प्रशासन को सहयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।यहां दवाइयों और जरूरी सामानों की सप्लाई कराई जा रही है वही मेडिकल की टीम सर्वे कर रही है । पूरे क्षेत्र को सील किया जा चुका है।
डीआईजी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया