कानपुर 14 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन में शहर में भूख के चलते गाय और कुत्ते अब भोजन की तलाश में हैं। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम गरीबों मज़दूरों बेसहारों मरीज़ो को राशन-भोजन दवा की व्यवस्था 22 मार्च से लगातार कर रहा है टीम जब रास्तों से निकलती है तो उन्हे रास्तों में भूखे जानवर व पंक्षियों को दाना-पानी को तरसते दिखे। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने गरीबों मज़दूरों बेसहारों को खाना बांटकर जानवरों को खाना व पंक्षियों के लिए दाना-पानी गायों को चारा, कुत्तों को ब्रेड, बिस्कुट व कबूतरों, चिड़ियों को कौवों को दाना-पानी कराया।
इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि पहले इन जानवरों-पंक्षियों को धार्मिक स्थलों बाज़ारों व घरों से खाना मिल जाता था लाकडाउन में सब बंद होने की वज़ह से जानवर-पंक्षी भूख प्यास से तरस रहे है। उन्होंने सबसे अपील करते हुए कहा कि घरों की छतों पर पंरिंदों के लिए दाना और गायों कुत्तों को भोजन, पीने के पानी की व्यवस्था जगह-जगह करें।
ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद मुबश्शीर, नूर आलम, शमशुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, परवेज़ वारसी, मोहम्मद शाबान, एजाज़ रशीद, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, मोहम्मद ताशिफ, शारिफ खान आदि लोग थे।