कानपुर।। लॉक डाउन की अवधि के मद्देनजर बैंक खाताधारकों को निकासी को लेकर परेशानी न हो जिसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिन बैंकों में आप सभी का बचत खाता है और उनका खाता यदि आधार से लिंक है तो वह धन निकासी के लिए शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी सुविधाओं को देखते हुए और इसके विस्तार किए गए हैं। यानी इसके लिए एक प्लान तैयार किया गया है माइक्रो एटीएम और डाक विभाग के पोस्टल डिपार्टमेंट इनके माध्यम से आप सभी बचत खाते से अपना पैसा निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि खास तौर पर यह सभी के हित को देखते हुए और उनकी जरूरतों को देखते हुए यह सुविधाएं दी जा रही है शहरी क्षेत्र के लिए डाक विभाग के द्वारा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से कोई भी बचत खाता यदि किसी बैंक में हो तो वह वहां जाकर ₹10000 तक की निकासी कर सकता है इसी प्रकार अन्य बैंकों के बीच में एजेंट बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि माइक्रो एटीएम की बात की जाए तो शहरी क्षेत्रों में 164 और ग्रामीण क्षेत्र में 338 यानी कुल 502 माइक्रो एटीएम मौजूद है जबकि पोस्ट ऑफिस की बात की जाए तो एइपीएस शहरी क्षेत्र में 96 और ग्रामीण क्षेत्रों में 177 है इन दोनों के पूर्व जनपद में माइक्रो एटीएम और पोस्ट ऑफिस दोनों की संख्या 775 है यानी किसी का भी खाता आधार से लिंक है तो वह ₹10000 तक की राशि इन से आसानी से निकाल सकता है।
बैंक खाताधारक 10 हज़ार तक की अब माइक्रो एटीएम और एपीएस से कर सकेंगे निकासी