बढ़ते केस देख अफसर हुए सख्त, आईजी ने हॉट स्पाट कुलीबाजार इलाके का किया निरीक्षण


कानपुर । जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों के चलते 20 अप्रैल से मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है। सोमवार को एक बार फिर से नए पॉजिटिव केस सामने आते ही प्रशासन में खलबली मच गई। कोरोना केस बढ़ते देख प्रशासन और भी ज्यादा सख्त हो गया है। जिसके चलते छिपे जमातियों की जानकारी देने पर इनाम की घोषणा के बाद
अफसरों ने शहर के हॉट स्पाटों की निगरानी के साथ निरीक्षण शुरु कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मोहित अग्रवाल ने जमातियों के बारे में 10 हजार का इनाम घोषित किए जाने के बाद वह हॉटस्पॉट एरिया कुली बाजार और अनवरगंज क्षेत्रों में पहुचे। उन्होंने यहां पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश ड्यूटी पर तैनात मातहत व पुलिस कर्मियों को दिए। उन्होंने मौके का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी अनवरगंज और क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज समेत भारी पुलिस बल के साथ कई गलियों में घूम—घूमकर निरीक्षण किया।

इस दौरान आईजी ने इलाकों में रहने वालों को ताकीद दी कि अपने घरों में रहकर जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। खाने की वस्तुओं की आवश्यकता के लिए परेशान न हो, हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी देकर डोर—टू—डोर खाद्य सामग्री आप तक पहुंचाई जाएगी।

बताते चलें कि, शनिवार की देर रात से सोमवार सुबह तक जनपद में 43 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यह सभी शहर के अलग—अलग क्षेत्रों के हैं। लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन में बैचेनी बढ़ा दी है। जिले में कुल 74 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।