- आग से जलकर मासूम की मौत पर लग रहे हैं कई सवालिया निशान
उन्नाव 13 अप्रैल । बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिरिकपुर के मजरा तन्ना गाड़ा में पतवार में लगी आग से जिंदा जलकर हुई मासूम की मौत हत्या है अथवा महज हादसा। इसको लेकर अब कई सवाल उठ रहे है । मृतक मासूम की मां को शंका है कि उसके पुत्र की हत्या करने के बाद शव पतवार के ढेर में छिपाया गया और फिर पतवार में आग लगाकर उसे हादसे का रूप दिया गया । आज मासूम की माँ के सवालों का जवाब शायद किसी के पास नही है ।
तन्नागाड़ा निवासी रेखा देवी उर्फ नेताइन पत्नी स्व0 मंशाराम के पतवार के बोझ (बण्डल) उसके घर के सामने जमा है । बकौल नेताइन मृतक शिवा और उसके हम उम्र बच्चे एक सप्ताह के अंतराल में दो बार उसकी पतवार में आग लगाने का प्रयास कर चुके थे । लेकिन समय रहते देख लेने के कारण उसकी पतवार आग से बचती रही । बीते रविवार को वह नही जान सकी कि उसकी पतावर में आग कैसे लगी और शिवा आग की चपेट में कैसे आया । जबकि समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और आस पास जमा पतावर के ढेर भी सुरक्षित रहे । प्रथम दृष्टया ग्रामीणों और पुलिस ने इसे सिर्फ हादसा ही माना ।
लेकिन आज पत्रकारों की टीम गांव पहुँची तो मामला कुछ और ही नज़र आया । मृतक बालक की मां शांती ने शंका जताई कि उसके पुत्र शिवा की हत्या कर शव पतावर के ढेर में छिपाकर आग लगाई गई है । शांति की माने तो करीब 16 वर्ष पूर्व पड़ोसी नेताइन के पति मंसाराम का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला था । मंसाराम की पत्नी रेखा देवी उर्फ नेताइन ने प्रकाश (मृतक बालक के नाना ) , रामकिशन सहित तीन लोगों पर मंशाराम की हत्या कर शव पेड़ से लटका देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिसका मुकदमा अब भी अदालत में विचाराधीन है । शांती का प्रश्न है कि उसका मासूम पुत्र शिवा पतावर के ढेर में यदि छुपा भी था तो आग लगने के बाद वह भाग सकता था ! शोर मचा सकता था ! उसके हाथ - पैर तो बंधे नहीं थे । आखिर उसने शोर क्यों नहीं मचाया । भागने की कोशिश क्यों नहीं की । पतावर के ढेर में छिपने की वजह आखिर क्या थी ? जब शिवा की खोज की जा रही थी, तब नेताइन के पुत्र ने अधजली पतावर से उसका शव कैसे खोज निकाला ? इस तरह के तमाम सवालों के उत्तर शांति को नहीं मिल पा रहे हैं । शांति को आशंका है कि कहीं मंसाराम की हत्या के केस की कड़ी शिवा की मौत से तो नहीं जुड़ी है ? वही कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।