श्री जय नरायन सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर थाना सचेण्डी क्षेत्र चकरपुर फलमण्डी व सामुदायिक रसोई घर, सदर तहसील का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित शासन—प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये।
कानपुर नगर। नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण ,एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का औचक किया।निरीक्षण में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों को सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए। अनावश्यक कोई मण्डी में न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए ।सभी दुकानदार आने ग्रहकों को साबुन से हाथ धुलवाए, फिर उसे सैनेटाइजर दे।बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति में न आए यह भी सुनिश्चित किया जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए और सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कड़ाई से पालन हो तथा जिनकी भी टेस्टिंग होनी है वह पॉजीटिव केस के सम्पर्क में आया हो सभी को कोरन टाइम कराते हुए तेजी से उनकी टेस्टिंग हो।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी , डीआईजी/ एसएसपी अनन्त देव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला समेत अन्य सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे।s