आम जनता की तरह बाजारों में घूमे जिलाधिकारी, दूध के कम कराए दाम

  • दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्राहकों को सामान देने की दी हिदायत



कानपुर । जनपद में लॉक डाउन के चलते खाद्य सामग्री के निर्धारित दाम तय कर शहरवासियों को उपलब्ध कराए जाने की शनिवार को जिलाधिकारी ने रियालिटी चेक किया। कई जगहों पर दाम अधिक होने पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई के लिए आपूर्ति अधिकारी को आदेश दिए।
जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी आज अपर जिलाधिकारी नगर (एडीएम सिटी) विवेक श्रीवास्तव के साथ कई क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले। वह सबसे पहले मेस्टन रोड पर दवाई की दुकानों पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इसके बाद वह तिलक हाल के पास स्थित दूध डेरी की दुकान पहुंचे और दूध, पनीर के भाव पूछे। जहां उन्हें दूध के भाव ज्यादा लगे। जिस पर उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी आपूर्ति को फोन पर आदेशित करते हुए दूध कंपनी से भाव घटाने के आदेश दिए। उसके बाद वह प्रयाग नारायण शिवाला बाजार के अंदर निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने किराने की दुकानों एवं सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की और उनकी समस्यों की जानकारी ली। जड़ी बूटी एवं मसाले पीसने वाली चक्कियों के बारे में भी जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की।
दुकानदारों की समस्याएं समझने के बाद उन्होंने काम चालू रखने के निर्देश दिए, लेकिन आपदा में वायरस के प्रकोप से बचाव के उपायों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने की हिदायत दी। यहां वह शिवाला स्थित ऐतिहासिक कैलाश मंदिर गए और दर्शन के साथ ही पूरे मंदिर के परिसर का निरीक्षण किया। आखिर में खास बाजार होते हुए गिरीश बाजार का निरीक्षण करते हुए कालाबाजारी व ओवर रेटिंग करने वाले दुकानदारों पर निगरानी बनाने के साथ ही अफसरों को कार्यवाही के आवयशक निर्देश दिए।