कानपुर । कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर संपूर्ण देश को लॉक डाउन किया गया है तो वही इस लॉक डाउन के चलते बाजारों में कालाबाजारी और जमाखोरी तीव्र गति से बढ़ रही है। कानपुर नगर में भी लगातार कालाबाजारी और जमाखोरी से जनता परेशान हो गई जिसके चलते शुक्रवार को प्रशासन द्वारा गठित प्रवर्तन टीम को सूचना मिली कि कलेक्टर गंज मंडी में धड़ल्ले से कालाबाजारी और जमाखोरी जोरों पर चल रही है जिसके बाद प्रवर्तन टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे जब उनसे कलाबाजरी और जमाखोरी का कारण पूछा तो व्यापारी उग्र हो गए और व्यापारियों ने उन पर हमला बोल दिया और महिला अधिकारी से अभद्रता की। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रवर्तन टीम के सदस्यों को व्यापारियों के चंगुल से बचाया ।जिसके बाद प्रवर्तन टीम के सदस्य कलेक्टर गंज थाने में आरोपियों खिलाफ तहरीर दी है।
व्यापारियों ने की महिला अधिकारी से अभद्रता