कन्ट्रोल रूम 05111-271007, 05111-270100, 05111-271266, व्हाट्सएप 9044070030 सीएमओ 9236934600, एपिडेमियोलाजिस्ट 9889384907 पर दे सूचना: डीएम
कानपुर देहात 31 मार्च 2020
नोवल कोरोना वायरस से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु महामारी अधिनियम-1897 (अधिनियम संख्या-3 सन् 1897) के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में ऐसे समस्त व्यक्ति जो विदेश यात्रा कर कानपुर देहात वापस लौटे है, की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना से बचाव हेतु उनकी निर्धारित प्रोटोकोल के अन्तर्गत चिकित्सीय स्क्रेनिकंग/सैम्पिलिंग कराया जाना अनिवार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में नोवल कोरोना वायरस की संवेदनशीलता के दृष्टिगत समस्त कानपुर देहात वासियों से अपील है कि जो व्यक्ति दिनांक 12 मार्च 2020 को या उसके बाद विदेश यात्रा कर जनपद कानपुर देहात वापस लौटे है, वह अपनी सूचना अनिवार्य रूप से कलेक्टेªट में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 05111-271007, 05111-270100, 05111-271266 या व्हाट्सएप नम्बर 9044070030 या मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार 9236934600, एपिडेमियोलाजिस्ट डा0 यतेन्द्र 9889384907 पर तत्काल सूचना उपलब्ध करा दे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि विदेश से आए व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और उसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते है या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते है तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
विदेश से आए हुए व्यक्ति अपनी सूचना कन्ट्रोल रूम में करायें उपलब्ध: डीएम