उन्नाव 25 मार्च । बीते मंगलवार को रात 8 बजे प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई । जिसके पास जो भी पूंजी थी उसे लेकर किराना तथा सब्जी की दुकानों की ओर दौड़ पड़ा । देखते ही देखते हैं किराना और सब्जी की दुकानें खाली हो गयी । हालांकि यह स्थिति जानकारी के अभाव में पैदा हुई । वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के मंगलवार को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से तीन सप्ताह का लॉक डाउन रखने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह लॉक डाउन पहले से कुछ सख्त रहेगा ।इस बार गली और मोहल्लों को भी लॉक डाउन किया जाएगा । इन 21 दिनों के दौरान कोई भी नागरिक घर के बाहर नहीं निकलेगा ।इसके आगे का सन्देश नागरिको ने सुना ही नही । नागरिक टीवी छोड़कर घर में जो भी पूंजी थी उसे लेकर किराना और सब्जी की दुकानों की ओर दौड़ पड़े। निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर वस्तुएं मिलने के बावजूद देखते ही देखते किराना और सब्जी की दुकानें खाली हो गई । हालांकि यह स्थिति जानकारी के अभाव में पैदा हुई ।
आज बुध की सुबह थोड़ी बहुत दुकानें खुलीं और दुकानदारों ने काफी महंगी कीमतों पर किराना, सब्ज़ी आदि का सामान बेचा । पुलिस की गश्त शुरू होने और पुलिस के ज़रिए अपने अपने घरों में जाने का ऐलान होता रहा वहीं पुलिस को देखकर दुकानदार दुकानें बंद कर दीं ।
शहर और क़स्बों का जायज़ा ज़िलाधिकारी, उपज़िलाधिकारी, पुलिस अफसरान बराबर लेते रहे और लाकडाउन से सम्बंधित हिदायतें भी देते रहे ।
गौरतलब यह भी है कि कुछ लोग गली मोहल्ले आदि जगहों पर फालतू मटरगश्ती करते दिखाई दिए ।