उन्नाव में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर,सभी बाज़ार बंद, सड़कों पर सन्नाटा






  •  ज़िला अधिकारी और एस पी ने किया गश्त

  •  नमाज़ियों ने मस्जिदों में नमाज़ पढ़ कर अल्लाह से हिफ़ाज़त की मांगी दुआ 

  •  जनता कर्फ्यू 23 मार्च की सुबह 6 बजे तक


उन्नाव । उन्नाव जनपद के सभी क़स्बों व क्षेत्रों सहित शहर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखाई दिया, सभी बाज़ार बंद रहे , पुलिस पेट्रोलिंग करती दिखाई दी ,तो वहीं दूसरी तरफ शाम 5 बजे लोगों द्वारा थालियाँ और तालियाँ बजाई गईं । वहीं शाम होते लोगों ने मनोरंजन करते हुए पतंगें भी उड़ाईं ।जिलाधिकारी और पुलिस मुखिया सुबह से शाम तक शहर का गश्त करते दिखाई दिए । ख़ास बात यह रही कि मस्जिदों में बाक़ायदा अज़ान हुई और नमाज़ियों ने नमाज़ पढ़ कर अल्लाह पाक से तमाम मुसीबतों और आफतों से बचाए रखने की दुआ मांगी ।

गौरतलब है कि कोरोना वाइरस के चलते एहतियात के तौर शासन और ज़िला प्रशासन ने 22 मार्च इतवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था जिसका उन्नाव की अवाम ने बख़ूबी पालन भी किया। 

वहीं ज़िला अधिकारी रवींद्र कुमार ने एहतियातन जनता कर्फ्यू को 23 मार्च को सुबह 6 बजे तक कर दिया है और अवाम से अपने घरो में ही रहने की अपील की है ।