कानपुर । मौसम के बदले मिजाज से जनपद में इन दिनों लगातार तेज हवाएं चल रही हैं और चौबेपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार को हाईटेंशन लाइन टूट गयी। लाइन टूटने से करीब आधा दर्जन पालतू मवेशी उसकी चपेट में आ गये और मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
चौबेपुर के भवानीपुर गांव में तेज आंधी के चलते गांव से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूट गयी। लाइन के नीचे टिनशेड में गांव के रणजीत यादव पुत्र रामऔतार यादव के पालतू मवेशी बंधे थे। लाइन टूटने से छह मवेशी करंट की चपेट में आ गये और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमें पांच गाय व एक बछिया थी। जानवरों की चीत्कार से मवेशी मालिक मौके पर पहुंचा और लोगों से मदद की अपील की, लेकिन हाईटेंशन लाइन के चलते कोई नजदीक नहीं जा सका। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ बिजली विभाग को जानकारी दिया। जानकारी पर बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन से करंट हटाते हुए मौके पर पहुंचे और तार को टिनशेड से बाहर निकलवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आक्रोश जताया और कहा कि कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया कि गांव से बाहर से हाईटेशन लाइन को किया जाये पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में कभी भी गांव में और बड़ा हादसा हो सकता है और लोगों की जान जा सकती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि अधिकारियों तक बात पहुंचायी जाएगी और लाइन को गांव के बाहर की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि छह पालतू मवेशियों की मौत हुई है और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए मौके पर उपजिलाधिकारी के आने की मांग करते रहे पर किसी तरह से पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि आलाधिकारियों तक जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।
तेज हवा से टूटी हाईटेंशन लाइन, आधा दर्जन मवेशियों की मौत