कानपुर देहात 18 मार्च 2020
उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम, जवाहर भवन, लखनऊ के द्वारा चलायी जा रही टर्मलोन/मार्जिन मनी योजना अल्पसंख्यकों जैसे मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी तथा जैन को दिये गये टर्मलोन/मार्जिन मनी ब्याज रहित ऋण योजना की बकाया धनराशि दिनांक 31 मार्च 2020 तक बैंक ऑफ बडौदा, विकास भवन, माती में जमा कर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात में कमरा नं0 202 में सम्पर्क करें। यदि लाभार्थी द्वारा बकाया धनराशि जमा नहीं की जाती है तो अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी डा0 प्रियंका अवस्थी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी है।
टर्मलोन/मार्जिन मनी योजना के तहत योजना की बकाया धनराशि करें जमा