कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक नवीन मार्केट स्थित कार्यालय मैं राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई! बैठक का संचालन सपा ग्रामीण महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा का भ्रमण कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष अपनी भी तारीख सुनिश्चित करें चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करें प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रत्येक महीने की 22 तारीख को सभी तहसील में धरना व किया जाएगा जनता परेशान है महंगाई चरम सीमा पर है जनता त्रस्त है योगी बाबा मस्त है दलितों पर मंगटा गांव में अत्याचार किए जा रहे हैं महिलाओं बच्चों वृद्धों को लाठी-डंडों से मारा गया ऐसी स्थिति में भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने काम समाजवादी पार्टी करेगी। समाज को गुमराह करने का कार्य केवल भाजपा सरकार के नेता कर रहे हैं केंद्र सरकार की लापरवाही केवल धर्म के नाम पर लोगों मैं बटवारा करने का कार्य कर रही देश आर्थिक मंदी के कगार पर है देश आर्थिक की तरफ जा रहा है लेकिन जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही भाजपा सरकार।
बैठक के दौरान पूर्व विधायक सतीश निगम मुनीर शुक्ला इंद्रजीत कोरी ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटिहार रमाकांत शमीम खान अबरार आलम खान कन्हैया राजू वर्मा शैलेंद्र यादव श्याम सुंदर यादव नरेंद्र यादव अजीत सिंह यादव आरडी कुरील राजू वर्मा संतोष बाबा आदि लोग मौजूद रहे।