कानपुर देहात के रूरा में कोरोना वायरस को लेकर लोग सजग हैं। सड़क पर भी लोग नहीं निकल रहे हैं। बहुत जागरूक लोग ऐसे भी हैं जो लोगों को इन हालात से निपटने के प्रति लगातार सचेत कर रहे हैं।
अखबार छूने व पढ़ने से कतई कोरोना वायरस का खतरा नहीं होता है, बल्कि वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छीकने व संपर्क में आने से बचें। अखबार को छूने से कोई संक्रमण नहीं होता, बस सुरक्षा का ध्यान रखें और हाथों को सैनिटाइजर से दिन में कई बार साफ करते रहें। कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए मुंह में मास्क लगाएं, प्रशासन की मदद करें।
डॉ आशीष मिश्रा रूरा, होम्योपैथ चिकित्सक कोरोना संक्रमण अखबार से नहीं होता है, बल्कि अखबार संक्रमण से बचाव के लिए सभी को जागरूक कर सतर्क करता है। इसलिए कोई भ्रम व अफवाह में न रहें, छपाई के दौरान इसे सैनिटाइज की पूरी व्यवस्था की जाती है, सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें, उसमें तमाम गलत मैसेज आ जाते हैं जिनकी सच्चाई पता कर अखबार हमें मित्र की भांति सतर्क करते हैं।
राजेन्द्र सिंह गौर, सेवानिवृत्त शिक्षक मौजूदा आधुनिक परिवेश में अत्याधुनिक मशीनों का दौर है, ऐसे में अखबार से पूरी तरह सेफ है, प्रिटिग प्रेस में अखबार सैनिटाइजेशन के बाद ही बाहर आता है, इसलिए इसमें कोई शंका करने की जरूरत नहीं है। हम सभी व्यापारियों, किसानों व आम नागरिक को अखबार जागरूक और जिम्मेदारी का अहसास कराकर साथी की भूमिका निभाते हैं।
रामजी गुप्ता, प्रमुख व्यवसायी रूरा कोरोना वायरस से बचने के लिए भीड़ में न जाएं, यदि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहेंगे तो खतरा हो सकता है इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए और संक्रमित व्यक्ति से दो मीटर तक दूरी बनाए रखना चाहिए। अखबार के पढ़ने व छूने से कोई खतरा नहीं है। डॉ. सुनील, चिकित्सा प्रभारी रूरा, सीएचसी