पुलिस महानिरीक्षक, एस पी उन्नाव सहित कई पुलिस अफसरान ने आगरा  एक्सप्रेस वे पर डेरा डाला 




  •  लखनऊ छोड़ कर अन्य मार्गों से जाने की सलाह 



 

उन्नाव ।  आज इतवार को पुलिस के आला अफसरों का पूरा कुनबा बांगरमऊ  क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आ धमका  और लखनऊ के आगे स्थित शहरों की ओर जाने वाले मजदूरों के वाहनों को लखनऊ शहर न होकर अन्य मार्गों से  जाने की सलाह दी जा रही है । पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत , पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह , क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार त्रिपाठी  व उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा भारी पुलिस बल के साथ लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डेरा डाले हुए हैं । दिल्ली की ओर से बाराबंकी , सुल्तानपुर , प्रतापगढ़ आदि  पूर्वांचल जिलों के लिए जाने वाले वाहनों को रोककर उन्हें जलपान कराने के बाद चालकों को लखनऊ शहर न होकर अन्य मार्गों से अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने की हिदायत दी जा रही है । मौके पर स्थानीय सीएचसी के  चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश भी चिकित्सा दल के साथ मुस्तैद हैं । आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सादल दिल्ली से लौट रहे मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की भी औपचारिकता निभा रहा है।