कानपुर , गरीब नवाज़ के 808वें उर्स मुबारक के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे वृक्षारोपण का प्रोग्राम किया गया जिसमें कारी साहब पार्क में मस्जिदों के इमामों ने पौधा लगाकर प्रोग्राम का आगाज़ कर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लियें संकल्प दिलाया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी मेम्बर कारी साहब पार्क पहुंचे जहां हिंद में गरीबों मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत, मुल्क की खिदमात की सीख के पैगाम (संदेश) को आम करने के लिए पार्क मे 06 पौधे लगाए। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने पार्क मे पौधा लगाया व अपने घरों के बाहर व पार्को मे कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लिए प्रोग्राम मे मौजूद लोगो से संकल्प लिया। पौधा बड़ा होने के बाद सैकड़ों साल तक लोगो को छाया व फल देने के साथ हमारी ज़िंदगी को आक्सीजन देने का काम करता है। पेड़ किसी खास मज़हब को देखकर नही सभी को फायदा पहुंचाता है सभी ने भरोसा दिया कि यह संकल्प ज़रुर पूरा करेगें। गरीब नवाज़ की मुल्क से मोहब्बत व खिदमात की सीख पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गरीब नवाज़ के उर्स की धूम पूरे हिंद मे रहती है उर्स पर लंगर करने के साथ-साथ गरीबों, मज़लूमों व बेसहारों की मदद करें, अपने पड़ोसी का हक अदा करें, भूखों को खाना खिलाएं वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो, बुराईयों से दूर रहे, आपसी भाईचारा कायम करने के लिए अपने अख़लाक को बेहतर करे एक दूसरे को तोहफा देकर इसकी शुरुआत करें व पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी भी निभाए तभी इंसान व पर्यावरण को इसका फायदा होगा।
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, हाफिज़ अब्दुल वहीद बरकाती, हाफिज़ माज़ सलामी, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद युसुफ, तहसीन अंसारी, मोहम्मद तौफीक, सलीम अहमद, अज़हर आलम, शमशुद्दीन, मोहम्मद शमी, जमालुद्दीन, आरिफ खान, मोहम्मद नबी मंज़ूर चौधरी, रहीम खान, मोहम्मद रेहान, मुन्ने, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कैश, लतीफ मास्टर, मोहम्मद युनुस खान आदि लोग मौजूद थे।