कानपुर, कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी आप कानपुर एंड यूनाइटेड पास्टर्स कमेटी की संयुक्त बैठक क्राइस्टचर्च संडे स्कूल हाल माल रोड पर संपन्न हुई जिसमें सभी कमेटियों के पदाधिकारी गण एवं बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित हुए सभा की अध्यक्षता पादरी जान डीएस एवं पादरी एसपी लाल एवं पादरी इमैमनुअल सिंह ने की सभा का संचालन कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव एवं यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी आफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने की सभा का संचालन करते हुए सबसे पहले इन दिनों कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में चर्चा पर किए गए हमलो के विरुद्ध चर्चा करते हुए सभी पादरियों ने मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर मसीह समाज के एवं चर्चों के अधिकारियों व सुरक्षा के लिए हर स्तर पर आवाज उठाने का निश्चय किया पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा हम सभी मिलकर अपनी बात को प्रशासन के समक्ष एवं मुख्यमंत्री, राजपाल पाल और देश के कानून मंत्री तक अपनी बात को रखेंगे।
संयुक्त बैठक में प्रमुख रूप से पादरी जानसन डीएस पादरी जितेंद्र सिंह पादरी अजीत एंड सन पादरी एसपी लाल पादरी पजल मशीन पादरी संजय अल्विन पादरी संजय राज सिंह पादरी प्रदीप राव पादरी अजय दयाल पादरी साजू इलियास, पादरी सेनुअल जस आदि लोग मौजूद रहे।