खागा विधायक को ज्ञापन सौंपते शिक्षामित्र।
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने नई नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित किये जाने सहित अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को खागा की भाजपा विधायक कृष्णा पासवान व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल खागा विधायक कृष्णा पासवान व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के आवास पहुंचा और समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखने की मांग की। सौंपे गये ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने नई नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित किये जाने व मानदेय वृद्धि करते हुए 12 माह एवं 62 वर्ष की सेवा किये जाने, महिला शिक्षामित्रों को उनकी शादी के बाद गृह जनपद के विद्यालय में स्थानान्तरित किये जाने की भी मांग उठायी। जिससे वह अपने कर्तव्यों का पालन सरकार की मंशा के अनुसार कर सकें। कुछ शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय में वापसी नहीं हो सकी है। उनको विकल्प के आधार पर उनके मूल विद्यालय के समीप (ग्राम सभा) में वापसी के सम्बन्ध में आदेश निर्गत कराया जाये। चिकित्सा अवकाश व आकस्मिक अवकाश 14 दिन शिक्षामित्रों को भी दिया जाये। पूर्व में बनाई गयी कमेटी डिप्टी सीएम के नेतृत्व में गठित की गयी थी। उस कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित कर उन्हें नवजीवन प्रदान करने की भी मांग की। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, कमलेश त्रिपाठी, मनोज गुप्ता, राजेश सिंह, मनोज यादव, धीरेन्द्र सिंह, मिथलेश देवी, मूलचन्द्र, राजू सिंह आदि रहे।