फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच-2 में देर शाम सड़क पार कर रही नीलगाय से बाइक टकरा जाने से 51 वर्षीय अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। हादसे में मृतक के भाई को मामूली खरोंचे आयी हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कासिमपुर आंबापुर गांव निवासी बृजलाल का पुत्र राम किशोर अपने छोटे भाई दिलीप कुमार के साथ शहर किसी काम से आया था। देर शाम दोनों भाई मोटरसाइकिल से वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही यह लोग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच-2 पर पहुंचे इसी बीच जंगल से निकलकर सड़क पार कर रही नीलगाय से बाइक टकरा गयी और राम किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये जहां हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नीलगाय से टकरायी बाइक, अधेड़ की मौत