कानपुर । लॉक डाउन का सबसे बड़ा फायदा किराने की दुकान वाले उठाते हुए नजर आ रहे हैं। आए दिन कालाबाजारी की सूचना पर प्रशासन की टीमों को मिल रही है और सख्त कार्रवाई करते हुए भी नजर आ रही है ।इसी क्रम में चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल बंग्ला विशंभर नाथ मार्केट में ग्राहकों द्वारा सूचना मिली की दुकानदार प्रेम कुमार गुप्ता पूरा दिन दुकान खोल रहे हैं और आटा ₹40 किलो व अन्य सामान दुगने दामों पर बेचकर कालाबाजारी धड़ल्ले से कर रहे हैं जिसकी सूचना पर अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की । छापेमारी की सूचना पर दुकानदार ने अंदर से ही शटर गिरा कर खुद को बन्द कर लिया जब प्रशासन की टीमों ने शटर खुलवाया तब उसे कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। लेकिन खास बात यह रही कि अभी तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मजिस्ट्रेट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा