माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा






 कानपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन तथा वेतन घोटाले की जांच उच्च स्तरीय जांच कराने हेतु अपर आयुक्त कानपुर मंडल को मांग पत्र सौंपा उक्त सूचना संयुक्त मोर्चा के प्रधान संयोजक श्री प्रेम मोहन मिश्रा ने एक विज्ञप्ति में दी विज्ञप्ति के अनुसार मोर्चे के निर्णय के अनुसार आज तय सुधा तिथि व समय पर मोर्चे के प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्र की अगुवाई में 13 सदस्य पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न ज्ञापन  अपर आयुक्त  राजाराम जी से मिलकर विस्तृत वार्ता की और विभिन्न मांग पत्र सौंपा मांगो में प्रमुख रूप से फरवरी का वेतन होली के पूर्व दिए जाने मुनि हिंदू इंटर कॉलेज सहित तीन माध्यमिक विद्यालयों में हुए वेतन घोटाले की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की तथा जांच के दौरान परोक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों को कार्यालय से मुक्त करके जांच करने की मांग की ज्ञापन में आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों  दिनेश कुमार का दिसंबर तथा जनवरी का वेतन बहाल कराए जाने हर सहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता  राजेश श्रीवास्तव का सुनियोजित कर तरीके से कराए जाने वाले उत्पीड़न को समाप्त करने तथा 30 दिसंबर 2019 को दिए गए ज्ञापन में अंकित समस्याओं को समाधान कराने की मांग की गई अपर आयुक्त राजाराम जी ने ज्ञापनों को स्वीकार करते हुए आयुक्त महोदय से वार्ता करके कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया अपर आयुक्त से मिले प्रतिनिधिमंडल में माध्यमिक शिक्षकों के नेता व मोर्चे के संयोजक  हरीश चंद्र दीक्षित विजय सिंह यादव कुलदीप यादव राकेश मिश्रा राजेश श्रीवास्तव राजाराम शिव बहादुर यादव पंकज वर्मा राधा कृष्ण पाठक अफजाल अहमद आर पी यादव अनिल कटियार शामिल थे प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त महोदय से मिलकर स्पष्ट घोषणा की है कि होली से पूर्व फरवरी 2020 का वेतन भुगतान नहीं होता है तो मोर्चे के सभी पदाधिकारी व सदस्य होली नहीं मनाएंगे इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व उनका कार्यालय उत्तरदाई होगा