लॉकडाउन : नवरात्र को लेकर शाम को भी तीन घंटे खुलेंगी दुकानें


कानपुर । कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए पहले तीन दिन यानी 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया। इसके बाद यह समय सीमा 27 मार्च तक बढ़ा दी गयी। लॉकडाउन के तहत केवल सुबह ही आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोलने के आदेश दिये गये थे, लेकिन बुधवार से नवरात्रि शुरु होने को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज शाम छह से नौ बजे तक आवश्यक दुकाने खोलने के आदेश दे दिये हैं। जिलाधिकारी के निर्देश की जानकारी मिलते ही दुकानें खुलने लगी और पूजा सामग्री को लेकर लोगों की भीड़ जुटने लगी।

कोरोना वायरस के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया है यानी अब 27 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान रोजाना सुबह ही लोग छह से 11 बजे तक बाहर निकल सकते हैं और आवश्यक सामग्री दुकानों से खरीद सकते हैं। इसके बाद खुलने वाली दुकानों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। जिससे लोग भयभीत हैं और कल से नवरात्रि लगने के चलते लोगों को पूजा सामग्री का भी संकट बढ़ गया था। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आदेश जारी कर दिया कि आज शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक आवश्यक सामग्री की दुकानें खोली जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि कल से शुरु हो रहे नवरात्र को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं, ऐसे में शाम छह से नौ बजे तक आवश्यक वस्तु और पूजा पाठ से जुड़ी दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को असुविधा न हो। इसके साथ ही दुकानों में ज्यादा भीड़ न लगाने को भी कहा गया है। बताया कि यह सुविधा सिर्फ आज ही रहेगी और इसके बाद आगामी दिनों के लिए वही सुबह पांच घंटे ही दुकानें खुली रहेंगी। जिलाधिकारी के इस आदेश की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची तो खुशी से झूम उठे और जिलाधिकारी को धन्यवाद कहते देखे गये। रावतपुर के गणेश शंकर ने बताया कि नवरात्रि को लेकर जिलाधिकारी ने जो आदेश जारी किया है उससे शहरवासियों को नवरात्रि पूजन के लिए सामग्री मिल जाएगी। आगे कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए शासन का निर्णय एकदम सही है, पर धार्मिक आस्था का ख्याल रखना चाहिये और जिलाधिकारी ने रखा भी। जिलाधिकारी के आदेश की जानकारी मिलते ही आवश्यक सामग्री खासकर पूजा पाठ की दुकानें खुलने लगी और लोगों की भीड़ बढ़ने लगी।