आज लाल बंगला में गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो व मजदूरों को समाज सेवी ने लंच पैकट वितरित किये। समाज सेवी राहुल जायसवाल ने बताया कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता उसका अपना आनंद होता है। लंच पैकट लाल बंगला, ओम पुरवा, जगईपुरवा, जाजमऊ, रामादेवी, छबीलेपुरवा आदि गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को लंच पैकट वितरित किया गया। इस लंच पैकट वितरित समारोह में प्रमुख रूप से राहुल जायसवाल, पिटू जायसवाल, अजय गौड़, विनीत निगम आदि लोग मौजूद रहे।
लंच पैकट पाकर खिल उठे मजदूरों के चेहरे