कानपुर । कोविड-19 से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ अब रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री भी मैदान में उतर आया है। जहां फैक्ट्री के जीएम टण्डन की टीम ने कोविड-19 से लड़ने के लिए मास्क ,कवर आल बीपीई बनाए हैं और आज उन्हें एक किट के तौर पर जिला प्रशासन को हैंडओवर भी किया है। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पैराशूट फैक्ट्री ने नई टेक्नोलॉजी के जरिए आगे आकर कोविड-19 जिसकी वजह से पूरा देश जूझ रहा है और इस लड़ाई के लिए जिस उपकरण की सबसे ज्यादा जरूरत है वह बाजारों में बहुत ही कम दिखाई दे रहा है हर जगह उपलब्ध नहीं है पैराशूट फैक्ट्री ने ने आगे आकर कम समय में बहुत ही सराहनीय प्रयास किया कोविड-19 से लड़ने के लिए पैराशूट फैक्ट्री एक ऐतिहासिक कार्य करने जा रही है जहां पर आज पैराशूट फैक्ट्री द्वारा जिला प्रशासन को एक बीपीई किट निशुल्क दी गई है जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों की जांच के लिए थर्मल स्कैनिंग की बहुत ही कमी दिखाई पड़ रही है जिसके बाद पैराशूट फैक्ट्री द्वारा इससे भी ज्यादा एडवांस इंफ्रारेड स्केनर इजाद किया है जिससे पूरी स्कैनिंग की जा सकेगी अभी तक कानपुर में कोई भी स्केनर उपलब्ध नहीं था पैराशूट फैक्ट्री के जनरल मैनेजर आगे बढ़कर निजी स्तर पर इसके लिए बहुत ही भरसक प्रयास किए उन्होंने इसकी एक सप्लाई लेकर उसे खरीद कर इसे मंगवाया गया है और उसे जिला प्रशासन की जो एक मेडिकल टीम है उसको जांच के लिए भेजा गया है जिला प्रशासन पैराशूट फेक्ट्री की इस पहल का आभार व्यक्त किया। कानपुर कोविड-19 से लड़ने में वही पैराशूट फैक्ट्री फैक्ट्री द्वारा लड़ने बहुत ही सहायक होगा। फेक्ट्री के जनरल मैनजर दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि इस वक्त जो देश में आपदा आई हुई है इसको लेकर हम सभी भी चिंतित हैं कोविड-19 आपदा को लेकर मंत्रालय से हमें निर्देश दिए गए हैं कि हमी हम सभी मास्क, कवरऑल यह सब जल्द से जल्द निर्माण किया जाए जिसको हमारी टीम ने मिलकर युद्ध स्तर पर बनाना शुरू भी कर दिया है। यह स्पेशल एक फैब्रिक रहता है जिससे यह कवरऑल और मास्क बनते हैं साथ ही इसकी हाई स्टैंडर्ड की एक टेस्टिंग भी की जाती है फर्स्ट ट्रायल के तौर पर आज हमने 1000 मास्क लेकर आए हुए हैं और इसे जिला प्रशासन को वितरित किया गया है जिससे जो निजी अस्पताल है वहां तक यह सुविधाएं पहुंच सकें साथ ही उसकी हंड्रेड बेड शीट्स भी बनाकर लेकर आए हैं बीपीई बनाने के लिए हमारा कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है कवर ऑल भी जो पूरे शरीर को ढक कर शरीर की सुरक्षा करता है वह भी बनाया जा रहा है।।
कोविड-19 से लड़ने के लिए पैराशूट फेक्ट्री द्वारा ईजाद की गई बीपीई उपकरण,जिला प्रशासन को दी किट