- जनपद में एक भी संदिध मरीज नहीं, विदेश यात्रा से लौटे परिवार के 22 लोग आईसोलेशन पर
- रैपिड रिस्पांस टीम मरीजों की कर रही निगरानी
जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड का दृश्य।
फतेहपुर। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की जानलेवा बीमारी से बचने के लिये केंद्र एवं प्रदेश सरकार हर जरूरी कदम उठाने के साथ ही निरन्तर ही स्थितियों की निगरानी में लगी हुई है। विश्व के 126 से अधिक देशो में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के मरीजों की देश मे दस्तक देने के बाद ही केंद्र एवं राज्य सरकारें हर जरूरी एहतियात कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये जनपद के जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जहाँ मरीज पाये जाने पर वार्ड में इलाज के लिये भर्ती किया जा सकेगा। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके आईसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश मिलने के बाद जनपद में संभावितों के लिये आईसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिये दस बेडो की व्यवस्था करने के साथ ही अलग से चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है। जिला चिकित्सलाय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमाकान्त पाण्डेय के नेतृत्व मे कोरोना वायरस की रोकथाम एवं इलाज की समुचित जिम्मेदारी सम्भाल रहे जिला महामारी विज्ञानी डॉ अब्दुल्ला द्वारा सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कहर से दुनिया भर के देशो की हालत देखकर केंद्र एव प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य महकमे एव जिला प्रशासन के जिम्मेदार सतर्क होकर एहतियातन इंतजाम करने लगे हैं। हालांकि जनपद में अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी जिला प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए हाल ही में विदेश यात्रा किये हुए लोगो के परिजनों को विशेष निगरानी में रखा गया है। चिकित्सको की टीम इन पर निरन्तर निगरानी रख रही है कोरोना वायरस के लक्षण मिलते ही इन्हें आईओलेशन वार्ड में एडमिट के इलाज किया जायेगा। कोरोना वायरस को देश में महामारी घोषित किये जाने के बाद जिला प्रशासन बेहद सतर्क नजर आ रहा है जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आइसलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमाकान्त पाण्डेय को स्वास्थ्य अधिकारियों को एलर्ट पर रहने के लिये निर्देशित किया गया है। जबकि मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ प्रभाकर द्वारा आईओलेशन वार्ड मे डाक्टरों की तैनाती के साथ मरीजों के इलाज के लिये किट एव दवाइयों की व्यवस्थाएं की गई है।
जनपद में कोई संदिग्ध मरीज नहीं
फतेहपुर। एसलोएलशन वार्ड समेत कोरोना वायरस से लड़ने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे जिला महामारी विज्ञानी डॉ अब्दुल्ला के अनुसार जनपद में अभी तक कोरोना वायरस के एक भी संदिग्ध मरीज की पहचान नही की गई है। हाल ही में विदेश यात्रा कर लौटे लोगो व उनके परिजनों समेत 22 व्यक्तियों को आईसोलेशन पर रखा गया है। टीम द्वारा उनको मास्क एवं अन्य जरूरी एहतिहात बरतने के लिये कहा गया है। साथ ही निरन्तर निगरानी की जा रही है। लक्षण मिलने पर इलाज के लिये अस्पताल में बनाये गए वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जायेगा। वायरस पीडितो की जानकारी होते ही रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा उनके घर जाकर परीक्षण करने के साथ ही घर पर ही आईसोलेशन पर रखा जाता है। बाहरी लोगों के सम्पर्क से दूर रहने एव वायरस फैलने से रोकने के अन्य निर्देश दिए गये है।