कानपुर:तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए चमनगंज मे दुआ ख्वानी का एहतिमाम किया जिसमे मौजूद लोगो ने हाथ उठाकर अल्लाह की बारगाह मे दुआ की तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने कोरोना वायरस व अन्य बीमारी से निजात दिलाने की अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की बारगाह मे दुआ की हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने कहा कोरोना जैसी बीमारी से मुल्क समेत पूरी दुनिया के लोग परेशान हो चुके है इसको खत्म करने के लिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह बिना ज़रूरत बाहर न निकले अपने अपने घरों मे रहें जैसा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की तरफ से आदेश आया है उसका अनुपालन करें उन्होंने मुसलमानो से अपील की है कि नमाज़ पढ़े कुरान की तिलावत करें दरूद पाक कसरत के साथ पढ़े तो इन्शाल्लाह इसकी बरकतों से कोरोना जैसी बीमारी से राहत मिलेगी इस मौके पर अब्दुल हन्नान, मोहम्मद तारिक,जावेद अहमद,मोहम्मद मेराज,शफाअत अली आदि लोग थे!
कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए चमनगंज मे दुआ ख्वानी हुई