कोरोना वायरस से बचाव सम्बधी उपायों को अधिक से अधिक किया जाये प्रचार प्रसार: डीएम  

मैथा तहसील में आयी 110 शिकायतें, 7 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण



कानपुर देहात। 17 मार्च 2020
तहसील मैथा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्याआंे, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों को सम्पूर्ण समाधान दिवस व अन्य के माध्यम से शिकायते प्राप्त होती है तो उनका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारीगण निष्पक्ष, समयवृद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करे। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल को खोल कर देख ले अगर कहीं कोई शिकायत लंबित है तो उसे निस्ताण कर ले तथा जो डिफाल्टर की श्रेणी मंे है उसको खत्म कर शून्य कर ले तथा इस सम्बन्ध में 25 मार्च को बैठक की जायेगी जिसमें जिन सम्बन्धित विभाग की शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में पाया जायेगा तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मैथा में कुल 110 शिकायतंे आयी जिसमें 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा पुलिस, राजस्व, विकास, विद्युत, जिला पूर्ति, डीपीआरओ, समाज कल्याण, शिक्षा, सिचाई आदि विभागों की फरियादियों द्वारा समस्याओं को सुनते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे।  जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग, विद्युत विभाग, राशन कार्ड आदि की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है अतः संबंधित अधिकारी, एसडीएम तथा बीडीओ तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी रूचि लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। वही जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संकट वाली बीमारी फैल रही है इससे बचाव के लिए सरल उपाय हंै कि हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खासतें और छींकते समय अपना नाक और मुंह को टिशु पेपर/नैपकिन या रुमाल से ढ़कें। अगर खांसी या बुखार के लक्षण हांे, या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर और लक्षण समाप्त होने तक घर पर ही आराम करें तथा एक दूसरे से दूरी बनाये रखे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में जन जागरूकता व प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करे तथा लोगों में जागरूकता पैदा करे इससे घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि होर्डिंग, बैरन, पोस्टर, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे जिससे कि लोगों को जानकारी रहे। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क भी वितरित किये।
इस मौके पर एसडीएम राम शिरोमणि, सीएमओ डा0 राजेश कटियार,  क्षेत्राधिकारी ने भी समस्याओं को सुना। इस मौके पर आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।