कोरोना से बचाव के लिए सघन आबादी क्षेत्रों मे नगर निगम ने किया  दवा का छिड़काव

 

कानपुर, पुराना महामारी को देखते हुए नगर निगम ने नगर की साधन आबादी क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कर महामारी से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी क्रम में नगर के समस्त वार्डों में नगर निगम ने टीम बनाकर दवाइयों का छिड़काव किया! सपा के नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा कोरोना से बचने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के साथ आसपास की सभी गलियों एवं मोहल्लों में छिड़काव करवाया जिससे इस भयंकर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें मार्स आवश्यक लगाएं घरों में रहे अफवाह पर ध्यान ना दें।