कानपुर,कोरोना बीमारी से पूरा देश में भय व्याप्त है चीन से चली यह बीमारी धीरे धीरे पूरी दुनिया में पैर पसार चुकी है जनता परेशान है जगह-जगह प्रार्थनाएं दुआएं की जा रही है कोरोना बीमारी को भगाने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने अपने निजी आवास पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया। महिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह हमारे देश में ऐसी भयंकर बीमारी जिससे लोगों की जाने जा रही है पूरा देश मैं अफरा-तफरी का माहौल है ऐसी स्थिति में गरीब के लिए दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल का काम हो रही है मुझे ईश्वर पर पूर्ण आस्था है कि हवन पूजन से कोरोना वायरस से देशवासियों को छुटकारा मिले। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं जो लोग भी बीमारियों से ग्रस्त है ईश्वर उनको स्वस्थ करें!मेरा हर जानकार और अनजान सभी स्वस्थ चाहिए आप सभी लोग मेरी अमूल्य धरोहर है, आप अपने आपको स्वस्थ रखते है तो मुझ पर आजीवन आपका बहुत बड़ा ऋण रहेगा।आओ अपने घर मे ही रहकर अपने साथ साथ सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षित करें।
कोरोना बीमारी को भगाने के लिए किया हवन