अजमेर शरीफ़ स्थित ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के आस्ताना मे कानपुर की समाजिक संस्था मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन और तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की से चादर पेश की गई।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर रवाना हुआ था आज तन्ज़ीम बरेलवी के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने दरगाह के खादिम सैयद क़मरूज़्ज़मा चिश्ती के साथ चादर पेश की और मुल्क की सलामती, तरक्की व खुशहाली की दुआ की गई जिसमे मोहम्मद इरफान,मोहम्मद दानिश,अब्दुर्रहमान,शाहिद इक़बाल,शमीम अख्तर समेत काफ़ी लोग मौजूद थे!