कानपुर । बिठूर गंगा उत्सव के आयोजन पर एक 13 किलोमीटर की विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारम्भ एन. आर.आई सिटी मैनावती मार्ग से हुआ जिसको मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कमिश्नर सुधीर एम बोबड़े ने झंडी दिखाकर बिठुर के लिए रवाना किया। आपको बता दें कि विंटेज कारो की रैली में नगर के लोगों ने अपनी विंटेज कारो को लेकर एकत्रित हुए। खास तौर पर 107 वर्ष पूरानी रोल्स रॉयस कार रैली में आकर्षण का केंद्र रही। उसकी एक झलक पाने को दर्शक बेताब दिखाई दिए जहाँ सभी ने इस विंटेज कार के साथ सेल्फियां भी ली। इसके अलावा सभी गाड़ियां 80-90 साल पुरानी रहीं। 1954 के एक लम्ब्रेटा स्कूटर भी इस रैली का आकर्षण रहा। वाहन स्वामी सजे-धजे पारंपरिक परिधानों में इन गाड़ियों के ओनर ख़ुश्मीजाज़ी से अपनी अपनी गाड़ियों की तकनीकी जानकारी भी लोगो तक पहुंचाते रहे। तो वही जहां भी इन गाड़ियों का काफिला निकला हर कोई इन वाहनों की तस्वीरें और उसे निहारने में जुटा रहा। वही जब यह विंटेज गाड़ियां बिठूर पहुंची जहां बिठूर में आये पर्यटकों ने इन गाड़ियों के साथ जमकर सेल्फियां खिंचवाई। बिठुर पहुंचते ही विंटेज रैली के वाहन स्वामियों को नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने सभी को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया।
कमिश्नर ने विंटेज कार रैली का शुभारम्भ किया