कानपुर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम गिरने के उपरांत भी भारत में इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पाया मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं की बल्कि ₹3 एक्साइज ड्यूटी और बढ़ा दी इसके विरोध में आज एक्साइज ऑफिस सर्वोदय नगर में प्रियंका गांधी के आवाहन पर एनएसयूआई व प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड के नौजवानों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया
करिश्मा ठाकुर ने कहा यूपीए सरकार के वक्त जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब क्रूड ऑयल के दाम बड़े थे तब भी भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे।भाजपा सरकार ने महंगाई को चरम सीमा पर ला दिया है आम नागरिक नौजवान किसान परेशान है बढ़ती हुई महंगाई को लेकर एनएसयूआई के नौजवान इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप सेजीत सिंह ,कार्तिक दुबे,अभय प्रताप,अमन खान,शान्तनु ,अजय रॉबिन्सन ,दीपिका कपूर , प्रीति सिंह , विभोर सरिवस्तव , वरुण मलिक , शुभम , जे॰पी॰ दिवेदी ,अफ़ज़ल, रिज़वान , फ़रदीन, लवप्रीत , विभोर , पुष्पेंद्र, सुमित , ऋषभ सरिवस्तव, सिमरजीत सिंह , अबीद, वसिफ़ , हसीन , अरबाज़ , आकाश , अनस , विवेक आदि लोग मौजूद रहे।