कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनेगा 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड  







कानपुर। रक्षा मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़त मामलों को देखते हुए देश भर में स्थित अपने ऑर्डिनेंस फेक्ट्रियों में 285 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने की घोषणा की है। इसके तहत कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनेगा। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आइसोलेशन वार्ड की ज्यादा से ज्यादा जरूरत होने वाली है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पहले से ही पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कर रही है। रक्षा मंत्रालय ने भी अपने संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की घोषणा कर दी है।
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर बड़ा कदम उठा रही है। इसी क्रम में बुधवार को राज्य की योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपए की घोषणा की। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश की जनता से कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने घरों में रहने की अपील की है।