जिलाधिकारी ने किया उर्सला मल्टी स्पेशलिटी ब्लाक यू0एच0एम0 जिला चिकित्सालय का निरीक्षण


कानपुर नगर ।जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम  तिवारी ने उर्सला मल्टी स्पेशलिटी ब्लाक यू0एच0एम0 जिला चिकित्सालय  का निरीक्षण किया ,जिसके द्वितीय तल में कोरोना आइसोलेशन  वार्ड बनाया गया है  ।उन्होंने ने कोरोना हेल्प डेस्क को देखा  तथा कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वार्ड का  प्रवेश व निकासी  अलग कराने के  भी निर्देश दिए इस पर उपस्थित अधिकारी नेबताया कि कोरोना वार्ड की एंट्री अलग ही की गई है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोन टाइम के समय वह व्यक्ति नर्वस  फील करता है इस हेतु  मरीज के  मनोरंजन हेतु कोरोना वार्ड में टीवी लगाने के निर्देश दिये। ततपश्चात जिलाधिकारी महोदय ने हैलेट में बने 100 बेड मातृ शिशु चिकित्सालय  का भी निरीक्षण किया।  उन्होंने ने यहां के भी  कोरोना वार्ड को  अलग  कराने के निर्देश दिये  इस पर उपस्थित केयर टेकर ने उन्हें बताया कि इंट्री व एक्ज़ेक्ट की अलग व्यवस्था  ही कि गई है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला ,हैलेट के डॉ0 सुबोध उपस्थित रहे।