- नवरात्रि को लेकर जिलाधिकारी ने तीन घंटे के लिए दुकानें खोलने के दिये आदेश
कानपु । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। ऐसे में सुबह छह बजे से 11 बजे तक ही लोग आवश्यक सामग्री दुकानों से खरीद सकते हैं। वहीं कल से नवरात्रि लग रही हैं जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने आज शाम छह बजे से नौ बजे तक आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने के आदेश दे दिये। जिलाधिकारी का आदेश आते ही दुकानें खुलने लगी और बाजार से पूजा का सामान लेने के लिए लोग सड़कों और बाजारों में दिखने लगे। इनमे से लगभग सभी मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।
देश मे कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातर बढ़ता जा रहा है। यही कारण है देश के कई प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों को लॉकडाउन कर दिया गया है। कल नवरात्रि का पर्व है और यह हिन्दू धर्म की आस्था का पर्व माना जाता है। जिसको लेकर किसी भी धर्म की आस्था पर ठेंस न पहुँचे इसको लेकर जनपद के जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम देव तिवारी ने मंगलवार को शाम 6 से 9 बजे तक नवरात्रि के सामान की दुकानें खोल दी हैं। यही कारण है कि शाम होते ही सड़कों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है और दुकान में खरीदारों की भीड़। सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों में जागरूकता आई है और ज्यादातर लोग सुरक्षा को देखते हुए मास्क लगाए हुए हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे हम सबको ही लड़ना है इसको लेकर लोगों में जागरूकता भी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी के इस निर्णय से नवरात्रि के लिए पूजा सामग्री खरीदने को मिल रही है और कल सभी लोग विधि विधान से नवरात्रि की पूजा करेंगे।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद शाम होते ही सड़कों पर बढ़ी चहलकदमी