जशने दस्तारबंदी आई बी पी चौराहा उन्नाव मे 4 अप्रैल को





उन्नाव:दारूल उलूम अहले सुन्नत मंज़रे इस्लाम क़ासिम नगर उन्नाव का इजलास जशने दस्तार हिफ्जुल क़ुरान 4 अप्रैल बरोज़ सनीचर को बाद नमाज़े इशा आई बी पी चौराहा स्थित शहनाई गेस्ट हाऊस मे होगा और उलेमा द्वारा मदरसे का संग बुनियाद भी रखा जाएगा जिसमे मुल्क व प्रदेश के उलेमा हज़रात तशरीफ ला रहे हैं यह जानकारी अन्जुमन फ़ैज़ाने ताजुश्शरीया के सदर व जलसे के मीडिया इंचार्ज हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने दी उन्होंने बताया कि जलसे की सरपरस्ती मारहरा शरीफ के हज़रत अल्लामा सैयद मोहम्मद अमान मियाँ बरकाती व हज़रत अल्लामा सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी (सज्जादानशीं खानकाहे सुब्हानिया अम्बेडकर नगर) सदारत मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद शोएब मिस्बाही फरमाऐंगे जलसे को खिताब फरमाने के लिए हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद सलमान अज़हरी (मुम्बई) व हज़रत अल्लामा मुफ्ती ज़ाहिद अली सलामी (मुबारकपुर आज़मगढ़) से तशरीफ ला रहे हैं मदरसा के उस्ताद मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी ने बताया कि मदरसा के 5 तलबा की दस्तार होगी और उन्हें सनद (प्रमाणपत्र) दी जाएगी और 4 अप्रैल को ही बाद नमाज़े ज़ोहर (दोपहर 2:00) बजे) मदरसे की संग बुनियाद रखी जाएगी लिहाज़ा सभी आशिक़ाने मुस्तफा से गुज़ारिश है कि ज़्यादा से ज्यादा तादाद मे शिरकत फरमाकर इस जलसे को कामयाब बनाएं और सवाबे दारैन हासिल करें!