गुरसहायगंज (कन्नौज)। होली के त्योहार पर हुये हुड़दंग में क्षेत्र के कई ग्रामों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दंपति सहित सात लोग घायल हो गये। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहना निवासी रामबाबू ने तहरीर देकर बताया कि बबलू, मदन लाल, प्रमोद, दिनेश ने होली के हुड़दंग पर उसके दरवाजे पर आकर अभद्रता की। विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम बलिदासपुर निवासी सत्यराम ने बताया कि शेर सिंह, राम, राम कुमार ने पुरानी रंजिश के चलते उसके दरवाजे पर आकर अभद्रता की। विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम तेराजाकेट निवासी पिंकी देवी ने बताया कि गांव के ही धु्रव दुबे, रवि दुबे, निर्भय दुबे ने रंजिश के चलते उसके दरवाजे पर आकर अभद्रता की। विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी गुड्डू पंडित ने बताया है कि आकाश, अनिरुद्ध ठाकुर, वीके श्रीवास्तव व बबलू ने होली के हुड़दंग पर उसके दरवाजे पर आकर अभद्रता की। विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। क्षेत्र के ग्राम गढ़िया बलिदासपुर निवासी रामअवतार रामपाल ने बताया कि सुरेंद्र सिंह, राधा कृष्ण, हरि कृष्ण व राजहंस ने पुरानी रंजिश के चलते होली के त्यौहार पर उसके दरवाजे पर आकर अभद्रता की। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने सभी पीड़ितों की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।