कानपुर आज समाजसेवी पूर्व पार्षद मनोज सोनी के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है।
इस अवसर पर सर्वधर्म के लोगो को अभीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
समाजसेवी मनोज सोनी ने कहा कि होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है।
सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक आर्य नगर अमिताभ बाजपेई, सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, मनोज सोनी, हयात जफर हाशमी, महेश गुप्ता, दविंदर सिंह,विभोर शर्मा, पारस गुप्ता,अमर सोनी, करन कोहली, गगन दीप सिंह,सवि गांधी आत्मजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि लोग रहे।