कानपुर :पिछले सालो की तरह इस साल भी मुबीनुल उलूम एजूकेशनल सोसाईटी के जेरे एहतिमाम मदरसा अहले सुन्नत मुबीनुल उलूम हीरामन का पुरवा का सातवां सालाना इजलास गरीब नवाज कान्फ्रेंस व जशने दस्तार हिफ्ज व किरात 30 मार्च बरोज सोमवार को हीरामन पुरवा मे बाद नमाजे इशा (रात 9 बजे से) होगा जिसकी तैय्यारियॉ शुरू की जा चुकी है कान्फ्रेंस की सरपरस्ती मसौली शरीफ खानकाह के सज्जादा नशीं हजरत अल्लामा सैयद गुलजार इस्माईल वास्ती कादरी रज्जाकी फरमाऐंगे जलसे के मीडिया इंचार्ज हाफिज व कारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने बताया कि कान्फ्रेंस को खिताब फरमाने के लिए हज़रत अल्लामा मुफ्ती बदरूद्दीन मिस्बाही (कर्नाटक) हज़रत अल्लामा मुफ्ती शमीम अहमद नूरी (सिवान बिहार) व हजरत कारी फरीद रज़ा (बाराबंकी) से तशरीफ ला रहे हैं शोरा मे कारी अब्दुर्रहमान जामई (लखनऊ) व कारी मोहम्मद नफीस रज़ा (बहराईच) बारगाहे रिसालत मे नात व मनकबद का नजराना पेश करेंगे मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद उमर कादरी ने सभी आशिकाने मुस्तफा से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद मे शिरकत फरमाकर इस कान्फ्रेंस को कामयाब बनाएं और सवाबे दारैन हासिल करें!
गरीब नवाज कान्फ्रेंस व जशने दस्तार बंदी हीरामन पुरवा मे 30 मार्च को