गरीब बच्चों के साथ सपाइयों ने मनाई होली    

कानपुर, समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में रंगों का त्यौहार होली गरीब बच्चों के साथ गुलाल पिचकारी खाद्य सामग्री बांटकर मनाई  गई। होली का त्यौहार रंग-बिरंगे रंगो  के साथ मनाया जाता है होलिका का दहन करने के बाद होली मनाई गई इस पावन मौके पर झूठ पर सच की विजय हासिल हुई इसीलिए पूरा देश रंगों से  होली बनाता है उजमा सोलंकी ने कहा होली एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी जाति के लोग धर्म के लोग एक दूसरे से गले लग कर मनाते हैं हमारे देश में सभी धर्म सभी जातियों के लोग रहते हैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई इस भाईचारे को ईश्वर ऐसे ही बनाए रखे हमारी जिंदगी में खुशियों के रंग बिखरते रहे इस अवसर पर कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि जिस प्रकार पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला हुआ है आज होलिका दहन के दिन हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि करो ना वायरस का भी दहन हो जाए जिससे कि हमारा भारतवर्ष इस लाइलाज बीमारी से बच सकें 

 

 इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी हसन सोलंकी ऐसन सोलंकी एजाज शाह गौरव नारंग रूपेश कुमार मोहम्मद इस्लाम तारिक अनवर आदि मौजूद रहे।