कानपुर, उत्तराखंड रुद्रपुर से ईवीएम हटाओ देश बचाओ यात्रा कानपुर में पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी फतेहबहादुर ने यात्रा लेकर आए ओंकार सिंह का भव्य स्वागत शॉल एवं माला पहनाकर किया। पूर्व राष्ट्रीय सचिव फतेह बहादुर ने बताया कि ईवीएम हटाओ देश बचाओ की मुहिम मैं जब लखनऊ पहुंचे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया यह एक अच्छा कार्य है एक साधारण व्यक्ति जिसको ईवीएम की सच्चाई पता है किस तरह शॉर्ट कट करके भाजपा सरकार अपना वोट बैंक बना रही है जब व्यापारी, किसान, छात्र छात्र-छात्राएं, वृद्धा परेशान है तो देश आर्थिक मंदी की कगार पर जा रहा है तो चुनाव भाजपा सरकार कैसे जीत रही है यह भाजपा सरकार के ऊपर एक बड़ा सवालिया निशान है।ओंकार सिंह ने बताया कि 18 अगस्त से यात्रा उत्तराखंड रुद्रपुर से प्रारंभ की गई थी 6500 किलोमीटर की यात्रा पश्चिमी यूपी,दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान,महाराज कर्नाटक तमिलनाडु आंध्रप्रदेश उड़ीसा वेस्ट बंगाल,झारखंड बिहार पूर्वी यूपी कानपुर से दिल्ली 12 अप्रैल को यात्रा का समापन दिल्ली राजघाट पर होगा। ओकार सिंह ने बताया कि देश की जो स्थिति है उसके पीछे ईवीएम कारण है भाजपा सरकार ताना शाही की सरकार है जो केवल झूठे वादे एवं ईवीएम में गड़बड़ी पर सरकार बनी है इस बात को कोई व्यक्ति नकार नहीं सकता देश की आर्थिक व्यवस्था चरमराई हुई है कानून व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हैं छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतर कर भाजपा सरकार का विरोध कर रही है ऐसी स्थिति में भाजपा नेताओं का हिटलर शाही बयान आता है छात्र-छात्राएं कुछ भी कर ले मांगे पूरी नहीं होंगी इस बात से यह पता चलता है कि ऐसी सरकार को जनता के वोट का प्रेम नहीं ईवीएम की करके वोट हासिल करे जाते हैं तो ऐसी स्थिति में जनता की मांगों को कैसे मानेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान एवं बनारस में यात्रा के दौरान भाजपा सरकार द्वारा जानलेवा हमले की बात कहीं।
यात्रा के स्वागत में कुलवंत जीत सिंह गिल, हरमिंदर सिंह लॉर्ड पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी फतेह बहादुर, गुरविंदर सिंह चिंटू संत पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।