कानपुर। पनकी में दो दिन से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिठूर के चकरतनपुर निवासी सुरेश पाल प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं। सुरेश ने बताया कि बड़ा बेटा कपिल पाल (20 ) पिछले दो दिनों से घर से लापता था। कपिल बीते शुक्रवार घर से बैंक की पासबुक लेकर निकला था। तभी से वह लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार को सुबह करीब 11 बजे पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि बेटे का शव पनकी के सरायमीता के पास जंगल में पेड़ से लटकता मिला है। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे । वहीं परिजनों ने घटनास्थल देखने के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। अगर परिजन कोई आरोप लगाते हैं या तहरीर देते हैं तो मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी।