कानपुर। करोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन से बेरोजगार हुए मजदूरों की मदद के लिए रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन आगे आया है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पांडे एवं महासचिव राहुलन अंबावाडेकर ने दर्शन पुरवा स्थित 100 से अधिक बिहारी मजदूरों को भोजन एवं उनके राज्य बिहार एवं बंगाल जाने हेतु जिला प्रशासन से मदद कराई इसी क्रम में मजदूर नेता आशीष पांडे ने पैदल यात्रा कर रहे मजदूरों को जीटी रोड पर भोजन कराया साथ आॅर्डिनेंस फैक्ट्री के सफाई कार्य में लगे संविदा कर्मचारियों को तत्काल वेतन दिलाने हेतु महाप्रबंधक डीसी श्रीवास्तव से वार्ता की और 48 घंटे में वेतन भुगतान की मांग रखी ओइएफ के महाप्रबंधक ने सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को अति शीघ्र वेतन का भुगतान किया जाएगा रिपब्लिकन मजदूर नेता आशीष पांडे ने फरुर्खाबाद कन्नौज जा रहे मजदूर और उनके परिवार जनों को भोजन और साथ में आर्थिक मदद की और कहा कि लाक डाउन के दौरान रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन आठवले मजदूरों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा भोजन वितरण में अजय सिंह इतेश सपरा आलोक यादव यादव पुष्पराज केसकर प्रमुख रहे।
दिहाड़ी मजदूरों-बेसहारों को कराया भोजन