कानपुर देहात 17 मार्च 2020
शासन के निर्देशों के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कोेरोना वायरस के मामले में उपचार सम्बन्धी की गई तैयारी का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड, इमरजेन्सी वार्ड, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोरोना वायरस से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं अलग रहे तथा जो ओपीडी है उसको भी अलग कर ले।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ डा0 राजेश कटियार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें अलग कर ले तथा जो इस हेतु डाक्टर, दवा, वार्ड आदि सभी अलग रहे। वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारी दे तथा इसका पोस्टर, बैनर आदि के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी करे जिससे कि लोगों में जागरूकता पैदा हो। वहीं जनरेटर खराब पाये जाने पर उन्होंने निर्देशित किया कि जनरेटर को ठीक कराकर उसका उपयोग करे तथा प्रकाश की व्यवस्था सही रहे तथा नगर पंचायत द्वारा एलईडी भी लगवाये तथा साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ रहे। इस मौके पर एसडीएम मैथा रामशिरोमणि आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डीएम ने किया शिवली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, दिये निर्देश